लोहरदगा में अंचल अधिकारी से चौकीदार पंचायत संघ की शिष्टाचार भेंट, बुके देकर किया स्वागत


जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा:  


लोहरदगा चौकीदार पंचायत संघ के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को अंचल अधिकारी श्री राम नारायण खलखो से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पंचायत के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अंचल अधिकारी को बुके भेंटकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुलाकात के दौरान झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत लोहरदगा के जिला अध्यक्ष समसुल अंसारी ने चौकीदारों की विभिन्न समस्याओं से अंचल अधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले के चौकीदारों को कई बरसो से वर्दी एवं अन्य सामग्री का भुगतान विभाग को पत्रचार नहीं किए जाने के समस्या हो रही है। इसके अलावा कुछ चौकीदारों को एसीपी, एमएसीपी का लाभ 2 वर्ष पहले मिल चुका है। जिन चौकीदारों को उक्त लाभ नहीं मिला है उन्हें लाभ दिया जाए। अंचल अधिकारी श्री खलखो ने चौकीदारों की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुँ चाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौकीदार प्रशासन की जमीनी इकाई हैं और इनके बिना गाँवों में शांति और सुरक्षा की कल्पना अधूरी है। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी चौकीदारों और कर्मियों के मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। वहीं अंचल कार्यालय में बड़ा बाबू चंद्र किशोर भगत और अर्जुन प्रजापति भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मुलाकात करने वालों में चौकीदार सतीश उरांव, अनिल उरांव, सुखदेव माली, फिरंगी मुंडा, शुजाउल अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, मुमताज अंसारी, नुसरत अंसारी सहित अन्य कई चौकीदार शामिल हैं।


Post a Comment

और नया पुराने