नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में ‘हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता’आजादी का उत्साह अभियान का आयोजन,स्वच्छता की प्रति दिलाई गई शपथ।



जागता झारखंड संवाददाता
सहादत अली नारायणपुर प्रखंड के पाबिया,मझलाडीह समेत विभिन्न पंचायतों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" आजादी का उत्साह अभियान बुधवार को उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत की गई। इस दौरान एसबीएम (जी) प्रखंड समन्वयक लाल मोहम्मद के सहयोग से जल सहिया सीमा दुबे ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पबिया में शिक्षक कुमारी भानु प्रिया दत्ता,श्याम नंदन किशोर,विमल चंद्र द, अमिंदर कुमार सिंह, विकास कुमार चौधरी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय परिसर से रैली निकाली, रैली में शामिल प्रतिभागियों ने तिरंगा लहराते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान नागरिकों को घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने व स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। रैली का समापन के पश्चात स्वच्छता के प्रति सामूहिक शपथ दिलाई गई। मौके पर भरी संख्या में विद्यालय छात्र-छात्र एवं शिक्षकों उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने