नारी शक्ति क्लब की महिलाओं ने विधायक को सोंपा आवेदन



जागता झारखंड संवादाता राँची :: कांके विधायक सुरेश बैठा को नारी शक्ति क्लब की महिलाओं ने अपने वार्ड मे जल जमाव की समस्या से जूझ रहे से संबंधित सोंपा आवेदन ।बरसात के दिनों मे नाले का पानी घर मे घुस जाता है जिससे मलेरिया चिकनगुनिया व अनोके बीमारी होने का खतरा बना रहता है साथ ही घर से निकलना मुश्किल हो जाता है वार्ड 19 में परेशानी को देखते हुए विधायक ने नगर निगम के अधिकारी को पत्र भेज कर तत्काल नाला निर्माण बनाए जाने की बात लिखी गयी है

नारी शक्ति क्लब की संस्थापक्

आलोक कुजुर मनोनीत लक्ष्मी खलको मार्गरेट मिन्ज निशा कच्छप संगीत कच्छप संगीत बेग,जोलीन गान

Post a Comment

और नया पुराने