बीसीसीएल एरिया-5 में संयुक्त मोर्चा का एकदिवसीय बंदी, स्थानीय नियोजन व बुनियादी सुविधाओं की मांग तेज



जागता झारखंड धनबाद ब्यूरो जितेंद्र चौधरी लोयाबाद। बीसीसीएल एरिया-5 में बुधवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एकदिवसीय बंदी आयोजित की गई। इस बंदी का नेतृत्व संयुक्त मोर्चा के हरेंद्र चौहान ने किया, जिसमें लोयाबाद क्षेत्र के सैकड़ों युवा और महिलाएं शामिल हुए। आंदोलनकारियों का मुख्य आरोप था कि एरिया-5 में कार्यरत कई आउटसोर्सिंग कंपनियां स्थानीय लोगों की अनदेखी कर बाहरी श्रमिकों को रोजगार दे रही हैं। संयुक्त मोर्चा ने कहा कि झारखंड में स्थानीय लोगों को 75% रोजगार देने का स्पष्ट नियम है, लेकिन इन कंपनियों द्वारा इसे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि स्थानीय युवाओं को नियोजन में प्राथमिकता नहीं दी गई, तो आगे और भी बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी। नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में बिजली-पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। इसके अलावा, कंपनियों के कार्य से उत्पन्न वायु प्रदूषण और जहरीली गैस के कारण स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। संयुक्त मोर्चा ने कहा कि इन समस्याओं को अनदेखा करना लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। बंदी के दौरान एरिया-5 के अंतर्गत आने वाली कनकनी कोलियरी, बाँसजोड़ा कोलियरी, मोदीडीह कोलियरी और कटाघरों में कार्य पूरी तरह ठप रहा। आंदोलनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से इन क्षेत्रों को बंद कराया और अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की।हरेंद्र चौहान ने कहा कि जब तक स्थानीय युवाओं को रोजगार और क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में सुधार नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी कि जनहित की अनदेखी करने पर व्यापक स्तर पर संघर्ष होगा।

Post a Comment

और नया पुराने