अंजुमन हॉस्पिटल लोहरदगा में ब्लड डोनेट कैंप, गरीब नवाज फाउंडेशन ने अंजुमन इस्लामिया और मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी को सम्मानित किया
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल में गरीब नवाज फाउंडेशन द्वारा 19 अगस्त दिन मंगलवार को बल्ड डोनेट कैंप लगाया गया जिसमें लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया और मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी को सम्मानित किया गया जिसमें लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, सीक्रेट्री शाहिद अहमद बेलू , नायब सदर आरीफ हुसैन उर्फ बब्लू , नायब सीक्रेट्री अनवर अंसारी, मेंबर फारुख कुरैशी, जाफर ईमाम इरशाद आलम अली रहमान कुरैशी एवं मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद वसीम खान अध्यक्ष मोहेमीन उर्फ बब्बन, मिडिया प्रभारी तुफैल अंसारी नायब सीक्रेट्री हैदर अली नायाब सदर अरफात अंसारी, कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी, बल्ड प्रभारी गुफरान खान वा अन्य लोग को सम्मानित किया गया बता दे कि लोहरदगा अंजुमन हॉस्पिटल काफी समय से बंद पड़ा था जिसे अंजुमन इस्लामिया द्वारा काफी प्रयास के बाद हाल ही में फिर से लोहरदगा अंजुमन हॉस्पिटल को चालू कराया गया जिससे लोगों को काफी मदद मिल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें