चोरों ने +2 विद्यालय से चार पहिया वाहन लगाकर चोरी की


जागता झारखंड संवाददाता ओबैद आलम :
- चान्हो प्रखंड के ग्राम बेयासी थाना नरकोपी मैं 18 अगस्त की रात चोरों ने चोरी का घटना को अंजाम दिया | चोरों ने गेट का ताला कटर मशीन से काटकर स्कूल परिसर में प्रवेश किया और वहां से 40 बेड जो की हॉस्टल का था, साथ मे कई बंडल किताबे जो बच्चों को बांटने के लिए था, और पाइप भि चोरी कर ली| जानकारी के अनुसार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए चार पहिया वाहन का भी इस्तेमाल किया| इससे पहले भी इस विद्यालय में कई बार चोरी का घटना हो चुका है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है| प्रधानाध्यापिका ने चिंता जताई कि विद्यालय की अलमारी में कई पुरानी महत्वपूर्ण दसतावेज और कागजात रखी हुई है| जिस तरह से लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है उससे यह खतरा बना हुआ है कि कभी ना कभी स्कूल मे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी हो सकती है, जिससे गंभीर परेशानी उत्पन्न होगी| विद्यालय गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल से घिरा हुआ है | यही कारण है कि चोरों ने बेझिझक चोरी की योजना बना लेते हैं | स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक सुरक्षा की ठोस व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक अपराधियों का मनोबल बढ़ता रहेगा| प्रधानअध्यापिका ने सरकार एवं प्रशासन से आगरा की है कि विद्यालय में कम से कम दो सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जाए, ताकि विद्यालय परिसर सुरक्षित रह सके अथ्वा विद्यार्थी बिना भय के पढ़ाई कर सकेंगे| लगातार हो रही चोरी से न सिर्फ विद्यालय की संपत्ति का नुकसान हो रहा है बल्कि विद्यार्थी और शिक्षकों के बीच सुरक्षा की स्थिति बनी रहेगी!

Post a Comment

और नया पुराने