हजारीबाग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 बड़े होटलों में छापेमारी: देह व्यापार का पर्दाफाश, 23 हिरासत में







जागता झारखंड संवाददाता नेमतुल्ला हजारीबाग
: शहर में मंगलवार देर शाम पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि

 जिले के कई प्रमुख होटलों में देह व्यापार का धंधा खुलेआम चल रहा है । 

इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में 6 दंडाधिकारी, दर्जनों पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की टीम गठित की गई।

 इसके बाद शहर के 6 बड़े होटलों पर एक साथ छापेमारी हुई।

पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में

 होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, 

होटल 2 इट, 

होटल स्पाइसी

 और होटल सिद्धिविनायक आदि शामिल हैं। 

इसके अलावा होटल रेस्टोरेंट वर्णिका का भी नाम जांच के घेरे में आया है।

 छापेमारी के दौरान पुलिस ने 23 लोगों को हिरासत में लिया

, जिनमें लड़के-लड़कियां और होटल संचालक व होटल कर्मी भी शामिल हैं।

 सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पकड़ी गई कुछ लड़कियां कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली थीं और होटल के कमरों से कॉलेज ड्रेस में ही बरामद की गईं। 

इससे पूरे मामले ने और सनसनी फैला दी है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों और युवतियों से गहन पूछताछ की जा रही है। 

वहीं होटल संचालकों की पूरी जानकारी खंगाली जा रही है और जांचोपरांत उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जैसे छापेमारी की खबर पूरे क्षेत्र में फैला शहर के अन्य होटलो में सन्नटा पसर गया।

होटलों में लोग खुलेआम हो रहे इस अवैध कारोबार पर नगर प्रशासन और होटल मालिकों की मिलीभगत पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुटी है।

हजारीबाग पुलिस का कहना है कि जिले में किसी भी हालत में इस तरह के गलत कार्यो को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है, आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।

हजारीबाग पुलिस की कारवाई के बाद पूरे क्षेत्र में लोगों का जमावाड़ा होटलों के बाहर देखा गया और प्रशासन की इस कारवाई को लोगों ने सराहा। 

वही मौजूद लोगों ने कहा कि प्रशासन अगर इस तरह के कारवाई करने वालें होटल संचालकों पर नकेल कसती हो इस तरह की कारवाई आज नही होता। लेकिन हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जो कार्य हुआ है व बेहतर है। और आगे भी इस तरह की कारवाई रेस्टुरेंट के नाम पर जिश्मफरोसी के कार्य करने वालें होटलो मे होनी चाहिए।


Post a Comment

और नया पुराने