शोक सभा कर दिशाेम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि



जागता झारखंड संवाददाता : 
सिमडेगा बस स्टैंड में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना और जिला सचिव मो सफीक खान ने झारखंड आंदोलन के प्रणेता,झारखंड के महानायक आदिवासी अस्मिता और संघर्ष के प्रतीक बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन  के याद में शोक सभा कर श्रद्धांजलि कर नमन किया । झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा--गुरूजी हम सभी के अभिभावक हमारे आदर्श परम आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने हम सभी को छोड़ कर चले गए । उनका जाना हम सभी के लिए, समस्त झारखंडवासियो  के लिए अपूरणीय क्षति है जिसका भरपाई नहीं किया जा सकता है । जिला सचिव मो सफीक खान ने कहा गुरु जी झारखण्ड के अग्रणी योद्धा रहे हैं। जो आखरी दम तक झारखंड के लिए लड़ते रहे हैं । श्रद्धांजलि सभा में झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कांडुलना, जिला सचिव सफीक खान, जिला उपाध्यक्ष , केंद्रीय समिति सदस्य नोवास केरकेट्टा, जिला उपाध्यक्ष अनिल तिर्की, जिला उपाध्यक्ष सरफराज अहमद उर्फ रूफी, जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाइक, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, नगर अध्यक्ष अनस आलम, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष साबिर अंसारी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो सकील अहमद, बिपिन कुल्लू, राजेंद्र सिंह, सीताराम तिवारी, मो बांटी खान, अरुण, तस्लीम, मुस्ताक, नरेश शर्मा, नेल्सन लकड़ा मनोज, जावेद खान, परवेज आलम, इमरोज, छोटू, सोनू, वाजिद अंसारी, रिजवान अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने