नए अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा ने विधिवत रूप से चंदवा अंचल कार्यालय में पदभार ग्रहण किया



जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार चंदवा : नव पदस्थापित अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा ने विधिवत रूप से चंदवा अंचल कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को शीघ्र समाधान देने और प्रशासनिक पारदर्शिता बनाए रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों के भूमि रिकॉर्ड, दाखिल-खारिज, म्युटेशन और अन्य आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता से संपन्न किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने टीम वर्क और अधिकारियों व कर्मचारियों के समन्वय में दक्षता लाने एवं जनता से सीधे संवाद कायम करने की बात कही। नए अंचलाधिकारी के आने से उम्मीद जताई जा रही है कि चंदवा क्षेत्र में प्रशासनिक कामकाज सुचारु और तेज़ होगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।

Post a Comment

और नया पुराने