जागता झारखंड हजारीबाग शुक्रवार को अगस्त अपने आवास रोमी चौक हजारीबाग से प्रेस कर्मियों को बताया कि इस वर्ष इमाम अहमद रज़ा खां फाजि़ले बरेलवी के उर्स के शुभ अवसर पर भारी संख्या में गरीब मरीजों को मुफ्त में दवाएं और फल बांटे जाएंगे।प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीकी ने फरमाया कि आज हमारे शहर के हर नर्सिंग होम में और सदर अस्पताल में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहे हैं कुछ तो ऐसे हैं जिनके पास इलाज करने की सुविधा नहीं है और कुछ तो ऐसे हैं जिनके पास खाने की भी हैसियत नहीं है हम इमाम अहमद रज़ा खां फाजि़ले बरेलवी स्वतंत्रता संग्रामी के उर्स के अवसर पर अपने शहर के मालदारों से आगृह करते हैं कि वह उन्हें दवाईयां दिलाएं इलाज के लिए उनकी मदद करें ताकि बीमारी के ऐसे मौके पर कोई हेल्प हो जाए क्योंकि इमाम अहमद रज़ा खां बरेलवी हिंदुस्तान के वह महापुरुष थे जिन्होंने गरीबों के लिए बेवाओं के लिए मजदूरों के लिए अपनी जिंदगी में बहुत मदद की है और उनकी मदद करने के लिए लोगों से आग्रह भी की है ऐसे मौके पर अगर गरीबों की मदद हो जाएगी तो अहमद रज़ा खां बरेलवी के उपदेशों पर अमल करने का एक अच्छा अवसर हमें प्राप्त हो जाएगा।
गरीब मरीजो़ं को दवा बाटी जाए अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीकी हजारीबाग
Jagta jharkhand
0
एक टिप्पणी भेजें