मनरेगा योजनाओं में लापरवाही पर लोकपाल ने जताई नाराजगी ।

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड के अरंगी पंचायत में मनरेगा लोकपाल शाबान शेख द्वारा गुरुवार को मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आम बागवानी, कूप निर्माण तथा अबुआ आवास योजना का जायजा लिया गया, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं। लोकपाल ने पाया कि योजनाओं से जुड़ी रेकर्ड संधारण में गंभीर खामियां हैं — कई योजनाओं में भूमि संबंधित रिपोर्ट, एम.बी तथा अन्य तकनीकी दस्तावेजों का अभाव नजर आया। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाई तथा सभी रेकौर्ड्स को शीघ्र अद्यतन करने का निर्देश दिया। वहीं बागवानी स्थलों पर बड़ी-बड़ी घास उगी हुई पाई गई, जिससे रखरखाव में लापरवाही उजागर हुई। लोकपाल ने स्पष्ट आदेश दिया कि बागवानी की नियमित देखभाल सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान शुक्रवार की डेट पर 44 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज पाई गई, लेकिन मौके पर एक भी मजदूर उपस्थित नहीं था। पूछने पर रोजगार सेवक ने बताया कि सभी मजदूर कार्य समाप्त कर घर चले गए हैं, जो लोकपाल को असंतोषजनक जवाब लगा। वहीं कूप निर्माण योजना के अंतर्गत संचालित 12 कूपों में से आठ पूर्ण पाए गए। वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित 8 लाभुकों का साढ़े चार एकड़ में चल रही आम बागवानी योजना का रिकॉर्ड अब तक संधारित नहीं किया गया है। अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि किए गए कार्य के अनरूप ही बिल बनाया जाए। लोकपाल ने चेताया कि लापरवाही बरतने वाले कर्मी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मौके पर मनरेगा बीपीओ पंचायत सचिव रोजगार सेवक,मनरेगा मेठ एवं कई लाभुक उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने