गरीब का घर ढहा सरकारी मदद के लिए भटक रहा इंसान


पंचायत सलगी आन्दपुर में दिलमुनी देवी का ढहा घर यह व्यक्ति का अब रहने के लिए कोई घर नहीं 

जागता झारखंड संवादाता नवाज खान कुडू लोहरदगा कुडू 


: प्रखण्ड के पंचायत सलगी आन्दपुर में दिलमुनी देवी की दयनीय स्थिति ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। दिलमुनी देवी,जो पिता स्व: जगेशवर साहु की पुत्री का घर अत्यधिक वज्रपात और बारिश के कारण 23 अगस्त को घर ढह गया है वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं और विधवा की जिंदगी अपने मायके में काट रही हैं

दिलमुनी देवी की स्थिति

दिलमुनी देवी पिता स्व: जगेशवर साहु ग्राम पंचायत सलगी आन्दपुर थाना कुडू जिला लोहरदगा का घर अति वारीस के कारण 23 अगस्त ढह गया है जिससे उन्हे रहने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं बचा है अब उसे रहने के लिए खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं उनके पास न तो रहने के लिए ठीक से घर है और ना ही कोई अन्य सुविधा है वर्षो से अपने मायके में ही रह रही है और इसे कोई दूसरा मदद करने वाला भी नहीं है मां-बाप नहीं है अब इसे कोई भाई लोग भी मदद नहीं करना चाह रहे हैं ऐसे परिवार को मदद करना बहुत ही सराहनीय कार्य है क्योंकि जब तक जिवन है तब तक रहने के लिए एक छोटी सी झोपड़ी की अति आवश्यक होती है

दिलमुनी देवी को सरकारी सहायता की आवश्यकता है ताकि वे अपने घर को पुन बना सकें और अपने जीवन को बेहतर बना सकें इसके लिए सरकार को चाहिए कि वह उनकी स्थिति का जायजा लेकर उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करे

स्थानीय प्रशासन को भी चाहिए कि वह दिलमुनी देवी की स्थिति का जायजा लेकर उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करे इसके लिए प्रशासन को चाहिए कि वह उनके घर का निरीक्षण करे और उन्हें पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाए

निष्कर्ष

दिलमुनी देवी की स्थिति ने सबका ध्यान आकर्षित किया है और सरकार तथा स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह उनकी स्थिति का जायजा लेकर उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करे इसके लिए सरकार को चाहिए कि वह उनके परिवार को पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाए और उन्हें अपने जीवन को बेहतर बनाने में मदद करे।

Post a Comment

और नया पुराने