जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा :
हरमू स्थित जे. एम. एस. पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एलएलसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना था। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर पाँचवीं कक्षा तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया ताकि वे बच्चों की प्रतिभा को निखारने में भागीदार बन सकें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न विषयों पर अपनी कला और ज्ञान का प्रदर्शन किया। कक्षा पाँचवीं के छात्रों ने ‘मोबाइल रेडिएशन’ पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया और बताया कि यह न केवल मनुष्यों के लिए बल्कि छोटे-छोटे जीवों के लिए भी हानिकारक है। कक्षा दूसरी के बच्चों ने स्वच्छता पर प्रस्तुति दी, वहीं कुछ छात्रों ने अंग्रेजी कन्वर्सेशन और राइम्स पेश किए। एलकेजी के बच्चों ने मैथ्स में शेप्स पर और नर्सरी वर्ग के बच्चों ने फ्लैश कार्ड्स व लेटर साउंड पर अपनी प्रस्तुति दी। विज्ञान विषय पर भी कई बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। अभिभावकगण पूरे कार्यक्रम के दौरान सक्रिय रूप से शामिल हुए और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के संचालक विवेक शर्मा ने अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में वीडियो, ऑडियो और किताबों के माध्यम से बच्चों को नई-नई गतिविधियों के जरिए शिक्षा दी जाती है, जिससे उनका शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।विद्यालय की प्रबंधक एडवोकेट श्रीमती सुषमा सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। घर का सकारात्मक वातावरण और अभिभावकों का नियमित सहयोग बच्चों की प्रगति में सहायक होता है। अजीत सर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास, संचार कौशल और रचनात्मकता को बढ़ाते हैं। उन्होंने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, उप-प्रधानाध्यापिका तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में प्रोपेल ऐप के संचालक विवेक सर ने सभी शिक्षकों से फीडबैक लिया और उनकी सराहना की।
एक टिप्पणी भेजें