जागता झारखंड संवाददाता , लोहरदगा :
शुक्रवार को अपराह्न उपायुक्त कार्यालय में कुम्हार प्रजापति समाज के लोगों को इलेक्ट्रिक चाक का वितरण किया गया वितरण कार्य उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद और जिला उद्योग विभाग के प्रबंधक रघुवर सिंह के हाथों संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कुम्हार कलाकारों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर प्रशासन से संपर्क करें,आवश्यक कदम उठाए जाएंगे कार्यक्रम में बताया गया कि उद्योग विभाग एवं कुम्हार प्रजापति ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से कुल 40 कारीगरों को चाक दिए जाने हैं। इनमें से शुक्रवार को 11 लोगों को चाक मिला, जबकि शेष 30 लोगों को 30 अगस्त, शनिवार को उद्योग विभाग परिसर में सुबह 10 बजे वितरण किया जाएगा इस पहल में जिला समन्वयक सूरज कुमार, प्रखंड समन्वयक रवि अग्रवाल, सुमति कुमारी, जबी झरना, शेखर अग्रवाल और लोहरदगा प्रखंड के समन्वयक आसिफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा कुम्हार प्रजापति ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष प्रेम किशोर प्रजापति ने खुशी व्यक्त करते हुए कारीगरों से अपील की कि आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे पर्वों में मिट्टी के उत्पाद अधिक से अधिक बनाएं, जिससे समाज को लाभ और कारीगरों को रोजगार मिल सके जिला उद्योग विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह चाक 90% सब्सिडी पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है साथ ही विभागीय टीम लाभुकों के घर जाकर उपयोग की जांच करेगी, किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

.jpg)
एक टिप्पणी भेजें