सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में राखी बनाओ, मेहंदी रचाओ एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित



जागता झारखण्ड सांवादाता नवाज खान कुडू : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में 8 अगस्त 2025, शुक्रवार को राखी बनाओ, मेहंदी रचाओ और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग के भैया बहनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। राखी बनाओ प्रतियोगिता में शिशु वर्ग के भैया संकेत मित्तल, बहन विनीता कुमारी और भैया आयुष कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में बहन रिया, रोशनी, पलक, संतमुनि, भागर्वी प्रिया और प्रतिमा ने स्थान सुनिश्चित किए, वहीं किशोर वर्ग में अंजनी कुमारी ने स्थान प्राप्त की। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में शिशु वर्ग के बहन रितिका, विनीता, मोनिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। बाल वर्ग में कक्षा सप्तम की रिया और कक्षा षष्ठ की रिया तथा तनु ने स्थान प्राप्त की। किशोर वर्ग में सोनाली, नैना और अमृता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त की। इसी प्रकार विभिन्न कक्षाओं के भैया बहनों ने रंगोली प्रतियोगिता में भी बढ़कर भाग लिया एवं अपना स्थान सुनिश्चित किया। विद्या भारती योजना के अंतर्गत इस प्रकार के कार्यक्रम भैया बहनों में सृजनात्मक एवं क्रियात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। प्रधानाचार्य मनोहर मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में क्रिया आधारित शिक्षा पर जोर दिया गया है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का उचित माध्यम है। भैया बहनों ने चावल, धान, कागज, फोम, धागा, मोती इत्यादि के उपयोग से सुंदर एवं आकर्षक राखियां बनाई। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन उत्सव भी बनाया। मौके पर सभी आचार्य, दीदी जी एवं भैया बहन उपस्थित थें।

Post a Comment

और नया पुराने