जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड के शिव भक्तों ने सोमवार को अपने श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत परिचय देते हुए क्षेत्र के दर्जनों शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। सुबह से लेकर शाम तक इन मंदिरों में जल चढ़ाने और पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा। भक्तों की भीड़ ने पूरे प्रखंड में पावन माहौल बना दिया।
मंदिरों के गर्भगृहों में ज्योतिर्लिंगों को जल अर्पित करने के साथ ही पूरे क्षेत्र में ‘बलबम’ के जयकारे गूंजे। यह नारा शिवभक्तों के उत्साह और समर्पण का प्रतीक बन गया। जलाभिषेक के दौरान शिवलिंगों पर फूलों और बिल्वपत्रों की भी वर्षा हुई।
स्थानीय पुजारियों ने बताया कि यह महापर्व शरद पूर्णिमा के बाद आने वाले कृष्ण पक्ष की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसमें शिवजी को जल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। रानीश्वर के भक्तों ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से अपनी परंपरा और श्रद्धा को निभाते रहेंगे।
इस धार्मिक आयोजन ने पूरे प्रखंड में एकता, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया है, जो क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है।
एक टिप्पणी भेजें