विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गति उनकी प्राथमिकता होगी-सौरभ

जागता झारखंड संवाददाता लोहरदगा: जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार ने मंगलवार को नए पदस्थापित अधिकारी सौरभ कुमार लोहानी को पदभार सौंपा। वर्ष 2023 से जिले में कार्यरत रहे संतोष कुमार ने पारदर्शिता के साथ बीज वितरण, शेड निर्माण, पौधा वितरण, फूलों की खेती, स्ट्रॉबेरी एवं सब्जी बीज वितरण, मधुमक्खी पालन जैसी योजनाओं को सफलतापूर्वक किसानों तक पहुँचाया सौरभ कुमार लोहानी पूर्व में संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में वे जिला कृषि कार्यालय में जिला योजना मूल्यांकन पदाधिकारी DPEO के रूप में भी कार्यरत हैं। उन्हें उद्यान पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है श्री लोहानी ने कहा कि दोनों विभागों के समन्वय से किसानों को योजनाओं का बेहतर और समयबद्ध लाभ पहुँचाया जाएगा। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाना और समय पर लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने वर्क प्लान के आधार पर कार्य करने की बात कही इस अवसर पर कंप्यूटर सहायक सत्य प्रकाश सिंह, प्रभारी लिपिक अजय कुमार भगत, सब्जी प्रसार कार्यकर्ता राकेश कुमार सिंह, दीपक लकड़ा, सुनील कुमार एवं दीपक उरांव मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने