जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा। भंडरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के समीप अहले सुबह छः बजे मोटरसाइकिल से गिरकर तीन युवक जख्मी हो गए सभी जख्मी युवकों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा लाया गया वही डॉ ओम कुमार ने बताया भैसमुंदो निवासी इस्लाम अंसारी के अठारह वर्षीय पुत्र नसीम अंसारी को चेहरे पर गंभीर चोटें आई है जिसके कारण 22 टांका सिलाई किया गया है वहीं दो अन्य युवक लक्ष्मण उरांव और संदीप उरांव को भी चोटें आई है डॉ ओम ने बताया कि नसीम को गंभीर चोट के कारण रेफर कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर राजमिस्त्री का काम करने जा रहे थे और अचानक से कुत्ता रोड में आ गया और टक्कर लग गई जिसके कारण बाइक अनियंत्रित हो गया और गिर गए हालांकि कुत्ता की सर में चोट लगने के कारण मौत हो गई।
मोटरसाइकिल से गिरकर तीन युवक घायल, एक की हालत नाजुक ।
Jagta jharkhand
0
एक टिप्पणी भेजें