खोया हुआ मोबाइल पाकर परिवार में खुशियों की लहर


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली :
मोबाइल फोन आज के समय में हर व्यक्ति की जरूरत बन चुके हैं और उनके खो जाने से ना केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि व्यक्तिगत डेटा और संपर्क के भी नुकसान का डर रहता है ऐसे में पुलिस का यह कदम न सिर्फ स्वामित्व के लिए राहत लेकर आया बल्कि आम जनता के बीच विश्वास भी पैदा कर रहा है थाना लोनी बॉर्डर का एक मामला जो कि सेवा धाम चौकी क्षेत्र का है यहां एक विनोद कुमार अपनी पत्नी उषा और दो बच्चों फैमिली के साथ पाइपलाइन के नजदीक बसी एक कॉलोनी में रहते हैं मोबाइल प्राप्त कर्ता ने बताया कि बीते 28 जुलाई को जब मैं अपने कार्य स्थल से अपने घर आ रहा था तभी मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने मेरा मोबाइल छीन लिया था जिसकी शिकायत मैंने सेवा धाम चौकी में की थी मेरी शिकायत पर चौकी इंचार्ज ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मेरा फोन सर्विलेंस के जरिए ढूंढने में मेरी मदद की और मुझे विश्वास दिलाया कि जल्द ही आपका फोन ढूंढ कर आपको दे दिया जाएगा मोबाइल फोन प्राप्त कर्ता एक डेली मजदूरी वर्कर है विनोद की फैमिली के साथ सभी कॉलोनीवासियों मैं भी पुलिस के कार्य की प्रशंसा की साथ डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला पुलिस ने पिछले कुछ ही समय में 500 से ज्यादा मोबाइल फोन खोजें हैं इन मोबाइल फोन को खो जाने के 6 महीने बाद भी पुलिस ने वापस ढूंढ कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाया उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अगर उनका मोबाइल खो जाए तो वह तुरंत अपने नंबर को ब्लॉक करवायें और नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराये साथ ही बैंक को सूचित कर अपने नेट बैंकिंग और यूपीआई अकाउंट को बंद करवा दें

Post a Comment

और नया पुराने