प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता : राजमहल थाना क्षेत्र के लालमाटी पंचायत के छोटाकार्तिकडांगा निवासी दारीक साहा उम्र लगभग 45 पिता स्वर्गीय तारेश साहा शनिवार को मध्य रात्रि में राजमहल थाना क्षेत्र के सबडेहरा फाटक के समीप ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया और अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया मौके पर पहुंचे राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर दलबल के साथ शव को पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया पत्नी सहित घर वाले को रो-रो कर बुरा हाल है आत्महत्या करने का कारण का पता नहीं चल पाया खबर लिखे जाने तक मामले की छानबीन की जा रही है
ट्रेन से कटकर एक पुरुष ने की आत्महत्या
Jagta jharkhand
0
एक टिप्पणी भेजें