बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ सिजुआ साइडिंग में प्रदर्शन, कोयले में मिलावट का आरोप



जागता झारखंड धनबाद ब्यूरो जितेंद्र चौधरी
कतरास। बीसीसीएल एरिया-4 के अंतर्गत सिजुआ साइडिंग पर मंगलवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) के केंद्रीय सचिव विजय कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कोयले में पत्थर और ओबी (ओवरबर्डन) मिलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कोयला ट्रांसपोर्टिंग और रैक लोडिंग का कार्य पूरी तरह ठप करा दिया। सन्नी सिंह ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल प्रबंधन और ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये का घपला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डोजर से पत्थर को क्रश कर कोयले में मिलाया जा रहा है, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार और कोयले को ढककर ट्रांसपोर्ट करने जैसी मांगों को लेकर पूर्व में कई बार चार सूत्री मांग पत्र सौंपे गए थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान सैकड़ों मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर राकोमयू के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने