जागता झारखंड धनबाद ब्यूरो जितेंद्र चौधरी :लोयाबाद, कनकनी कोलियरी अंतर्गत संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब साढ़े नौ बजे ओबी लदा एक हाइवा गुजर ही रहा था कि अचानक रास्ते के ऊपर खड़ा पीपल का पेड़ हाइवा पर गिर पड़ा। पेड़ गिरने से हाइवा का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, चालक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली, अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ के आसपास की मिट्टी को आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कटवा दिया गया था, जिसके कारण पेड़ असंतुलित होकर अचानक सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से हाइवा अनियंत्रित होकर ओबी डंप से टकरा गया। घटना के बाद कंपनी प्रबंधन मामले को दबाने में जुट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है। अगर समय रहते चालक सतर्कता नहीं बरतता तो यह हादसा बड़ी जनहानि में बदल सकता था। इस मामले में कंपनी प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए आउटसोर्सिंग प्रबंधक अंकित सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
जागता झारखंड धनबाद ब्यूरो जितेंद्र चौधरी :लोयाबाद, कनकनी कोलियरी अंतर्गत संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब साढ़े नौ बजे ओबी लदा एक हाइवा गुजर ही रहा था कि अचानक रास्ते के ऊपर खड़ा पीपल का पेड़ हाइवा पर गिर पड़ा। पेड़ गिरने से हाइवा का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, चालक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली, अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ के आसपास की मिट्टी को आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कटवा दिया गया था, जिसके कारण पेड़ असंतुलित होकर अचानक सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से हाइवा अनियंत्रित होकर ओबी डंप से टकरा गया। घटना के बाद कंपनी प्रबंधन मामले को दबाने में जुट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है। अगर समय रहते चालक सतर्कता नहीं बरतता तो यह हादसा बड़ी जनहानि में बदल सकता था। इस मामले में कंपनी प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए आउटसोर्सिंग प्रबंधक अंकित सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें