लोयाबाद में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन

 


जागता झारखंड धनबाद ब्यूरो जितेंद्र चौधरी : लोयाबाद स्थित अंबेडकर अकैडमी के फुटबॉल ग्राउंड में शनिवार को इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में सुभाष चंद्र बोस हाउस और रविंद्रनाथ टैगोर हाउस आमने-सामने हुए। कड़ी टक्कर के बाद सुभाष चंद्र बोस हाउस, जिसकी कप्तानी आदित्य कुमार पांडे ने की, ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में विजय हासिल की। वहीं, रविंद्रनाथ टैगोर हाउस की टीम, जिसका नेतृत्व मयूर पासवान ने किया, उपविजेता रही।

मैच के अंत में विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल और कप देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय के कोच टीम के जगतार सिंह और आलोक प्रसाद ने विशेष भूमिका निभाई, जबकि मैच का संचालन रेफरी किशन पासवान ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद रस्तोगी, उप-प्रधानाचार्य सुमिता रावत और अध्यक्ष एस. एस. प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों में कामिनी भंडारी, रंजीत राजवंशी, सुनील कुमार, चैताली दत्त, रेखा देवी, पूजा कुमारी, रितिका रावत, स्वप्न सरकार, राजनंदनी सिंह, प्रतिमा देवी, मालविका मुखर्जी, खुशी कुमारी, पिंकी कुमारी और बालेश्वर राय सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय उपस्थिति रही।

फाइनल मुकाबले के दौरान छात्रों का उत्साह देखने लायक था। खेल के माध्यम से छात्रों में टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, यह बात प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कही। वहीं उप-प्रधानाचार्य और अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने और आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन विजयी टीम के जयकारों और पूरे विद्यालय परिसर में गूंजे तालियों के साथ हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने