जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा। जिले के भंडरा बेड़ो मुख्य पर दो अलग अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए घायलों में गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के सांसों जगरा टोली निवासी क्रमदयाल उरांव पिता बुधवा उरांव, ललकू उरांव पिता केतका उरांव धर्मदास उरांव के रूप के हुई है वहीं मिली जानकारी के अनुसार बाइक में सवार होकर तीनों युवक शाम सात बजे अपने घर घाघरा का रहे थे तभी लोहरदगा की ओर से आ रहे थे तभी भंडरा ढलान के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए एक को मामूली चोटें आई है वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना तेतरपोका के समीप हुई जिसकी पहचान भौरो निवासी गोवर्धन प्रजापति के रूप के हुई है सभी घायलों को भंडरा प्रखंड के समाजसेवी नौशाद अंसारी, सरताज अंसारी, कृष्णा सिंह, आफताब आलम, तसलीम अंसारी की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया फर्स्ट ट्रीटमेंट के बाद ललकू उरांव को रांची रिम्स रेफर किया गया मौके पर भंडरा थाना के एएसआई संतोष राय ने बताया हादसा कैसे हुई इस मामले पर जांच पड़ताल किया जा रहा है ।
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा। जिले के भंडरा बेड़ो मुख्य पर दो अलग अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए घायलों में गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के सांसों जगरा टोली निवासी क्रमदयाल उरांव पिता बुधवा उरांव, ललकू उरांव पिता केतका उरांव धर्मदास उरांव के रूप के हुई है वहीं मिली जानकारी के अनुसार बाइक में सवार होकर तीनों युवक शाम सात बजे अपने घर घाघरा का रहे थे तभी लोहरदगा की ओर से आ रहे थे तभी भंडरा ढलान के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए एक को मामूली चोटें आई है वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना तेतरपोका के समीप हुई जिसकी पहचान भौरो निवासी गोवर्धन प्रजापति के रूप के हुई है सभी घायलों को भंडरा प्रखंड के समाजसेवी नौशाद अंसारी, सरताज अंसारी, कृष्णा सिंह, आफताब आलम, तसलीम अंसारी की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया फर्स्ट ट्रीटमेंट के बाद ललकू उरांव को रांची रिम्स रेफर किया गया मौके पर भंडरा थाना के एएसआई संतोष राय ने बताया हादसा कैसे हुई इस मामले पर जांच पड़ताल किया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें