जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा
: अंजुमन इस्लामिया हीरही में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें समुदाय के प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 12 रबी उल अव्व्ल पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाने और जुलूसे मोहम्मदी निकलने कि योजना बनाई गई। सदर और सेकेट्री ने बताया कि जामा मस्जिद हीरही से शुरू होकर पूरे बस्ती में घूमते हुए भोगता बगीचा रेलवे स्टेशन पर जाकर रुकेगी, जिसमे धार्मिक भाईचारे और पैग़म्बरे मोहम्मदी की प्रचार किया जाएगा, बैठक के दौरान आयोजन की तैयारियों में मस्जिद की सजावट, झंडों की बेवस्था और लोगो में सद्भाव बढ़ाने की विशेष जोर दिया गया। इसी के साथ लंगर खानी का व्यवस्था किया गय है।
एक टिप्पणी भेजें