जुलूस ए मोहम्मदी, की तैयारियों को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक

 झारखंड संवाददाता शकील अहमद ,भंडरा/लोहरदगा


:
शनिवार को मदरसा फ़ैजाने गरीब नवाज़ भंडरा के परिसर में अंजुमन इस्लामिया प्रखण्ड कमिटी की बैठक में शुक्रवार 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पूरी शान-ओ-शौकत से अकीदत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी इस वर्ष भी निकालने पर फैसला लिया गया। मदरसा फ़ैजाने गरीब नवाज़ की परिसर में हुई बैठक में प्रखंड सदर आफताब आलम ने कहा कि 05 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार है। यह त्योहार लोगों को एकता के सूत्र में बांधता है और पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षा को याद करने का अवसर प्रदान करता है। कहा कि मुसलमानों के लिए ईद मिलादुन्नबी बहुत ही खास त्योहार है। इसे पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने यानी रबी-अल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। यह दिन पैगंबर मोहम्मद साहब द्वारा दी गई शिक्षा को याद दिलाता है। उन्होंने लोगों को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब की यही सीख है। अंजुमन इस्लामिया भंडरा के सेक्रेट्री मंसूर अंसारी ने बैठक की अध्यक्षता की। निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की तरह नौडीहा चौक से प्रखंड स्तरीय जुलूस-ए-मोहम्मदी शांति और सौहार्द से निकलेगा, जो बरवाटोली मसमानों मोड़ से वापस आकर मदरसा फ़ैजाने गरीब नवाज़ के परिसर में पहुंचेगा जहां पर फातिहाखानी एवं लंगरखानी के बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी का समापन किया जाएगा मौके पर मंसूर अंसारी ने कहा कि जुलूस-ए-मोहम्मदी में हर साल की तरह डीजे पर पाबंदी रहेगी। बैठक में प्रखंड सेक्रेट्री रऊफ आलम, मोबारक अंसारी, मुमताज अंसारी, शकील अंसारी, साजिद अंसारी, बाबर अंसारी, खुर्शीद अंसारी, महफूज़ अंसारी, सरताज अंसारी, नौशाद अंसारी, इमरोज खान, मनान अंसारी, सुहैल अमीन, नसीम मिरदाहा, सैफ अली, दानिश रजा, मिनहाज अंसारी, इरफान आलम, खुसरत अंसारी, हैदर मिरदाहा सहित प्रखंड के कई अंजुमन के ओहदेदार बैठक में मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने