हीरही पंचायत में ग्राम सभा में आजीविका बढ़ाने की जोर, गाय पालन और मुर्गी पालन को मिला बल।

जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा


 हीरही पंचायत में आज मुख्या एवं पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा का मुख्य विषय ग्रामीणों की आजीविक को सुदृढ़ देना रहा। बैठक में ग्रामवासियों को दुध उत्पादन बढ़ाने हेतु पशुपालन के आधुनिक तरीकों और सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही, मुर्गी पालन को स्वरोजगार का सशक्त माध्यम बताया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि कम लगात में मुर्गी पालन से महिलाएं और युवा नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं। ग्राम सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि पंचायत स्तर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे और योग्य परिवारों को अनुदान एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया। मुख्या ने कहा कि इन प्रयासों से रोजगार ऑर पोषण सुरक्षा दोनों में सुधार होगा ।

Post a Comment

और नया पुराने