आदिवासी युवा मोर्चा रानीश्वर द्धारा वीर शिबू दिशम गुरु को श्रंदाजली देकर आदिवासी दिवस मनाया।
जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका : उपराजधानी दुमका के अंतर्गत रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को सिदो कान्हु चौक जीवनपुर मोड़ पर विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर आदिवासी युवा मोर्चा, रानीश्वर द्वारा वीर शिबू दिशम गुरु को श्रद्धांजलि देकर आदिवासी दिवस मनाया गया। इस भावपूर्ण कार्यक्रम में आदिवासी युवा मोर्चा के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आदिवासी युवा मोर्चा के संयोजक सेलेन किस्कू, जिला परिषद सदस्य लिखन मुर्मू, रंगालियां पंचायत के मुखिया एवं युवा मोर्चा सचिव जिसू वास्की, महिला मोर्चा सचिव नानाभाई किस्कू, तालडंगाल पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र सोरेन के साथ-साथ सुरेश वास्को, रामलाल हांसदा और इनसुल मुर्मू सहित कई आदिवासी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद थे।श्री वीर शिबू दिशम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं ने उनके आदिवासी समाज के लिए किए गए असाधारण योगदान और संघर्ष को याद किया। इस अवसर पर सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण तथा आदिवासी समाज की बेहतरी के महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आदिवासी संस्कृति को जीवित रखने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।यह आयोजन आदिवासी समाज की एकजुटता और उनके समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का सशक्त उदाहरण साबित हुआ।
एक टिप्पणी भेजें