जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार: भागलपुर वासियों के लिए एक दुखद समाचार सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि भागलपुर तातारपुर नगर निगम गोदाम में जो करोड रुपए की लागत से जल मीनार का निर्माण किया गया है वह सही तरीके से कार्य एवं फूल स्वरूप तैयार नहीं किया गया है क्योंकि इसमें कई कमी पाई गई है सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जल मीनार में काफी जगह जॉइन में छेद है जिसके कारण बरसात का पानी जब जाता है तो उसे लीकेज की प्रॉब्लम होती है लेकिन देखना यह है कि जबकि यह चारमीनार पूर्ण रूप से अभी तक तैयार नहीं हुआ है सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि यह जन्म मीनार कभी भी खेती ग्रस्त हो सकता है जबकि इसकी सूचना नगर आयुक्त एवं आल्हा पदाधिकारी को भी नहीं है जबकि यह जल मीनार भागलपुर के लिए एक बेमिसाल है लेकिन उसमें अभी बहुत चीजों की कमी पाई जा रही है आप देखना यह है खबर समाचार के माध्यम से क्या नगर निगम के नगर आयुक्त एवं भागलपुर महापौर एवं उप महापौर इस पर निगरानी करते या इस पर उचित कार्रवाई किया जा सकता है
भागलपुर तातारपुर नगर निगम में बना जल मीनार जो के करोड रुपए छठी ग्रस्त है
Jagta jharkhand
0
एक टिप्पणी भेजें