दस वर्ष पूर्व रघु अपने पिता का भी किया था हत्या, चाची को भी जान मारने की कोशिश ।
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा। छेत्र के भीठा गांव में दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और फिर कमरे में उसके शव को दफना दिया शव दफनाने के बाद प्रेमी कब्र के ऊपर ही सोता रहा मिली जानकारी के मुताबिक भीठा गांव के खपरैल घर में 34 वर्षीय रघु उरांव और 29 वर्षीय प्रेमिका फूलो उरांव करीब एक वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे ग्रामीणों के अनुसार 25 अगस्त को गांव में फुटबॉल मैच चल रहा था रघु और फूलो दोनों मैच देखने गए थे। मैदान में ही दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों वहां से दोनों वापस घर आ गए। इस घटना के बाद किसी ने फूलो को नहीं देखा और रघु के घर के आस पास बहुत तेज बदबू आने लगा फिर लोगों को संदेह हुआ, कि रघु ने फूलो के साथ कुछ किया है। तभी उसके घर के करीब जाकर पूछ ताछ करने लगे तो पता चला रघु ने अपनी प्रेमिका फूलों को मारकर घर में दफना दिया है ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने गांव पहुंचकर रघु से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पत्नी की हत्या गला घोंट कर उसे कमरे में ही दफन कर देने की बात स्वीकार कर ली जिला प्रशासन ने इस मामले में भंडरा के बीडीओ प्रतिमा कुमारी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति कर रघु के घर की खुदाई कराई इसमें फूलो की शव बरामद की गई। शव डिकम्पोज हो गयी थी शव को लोहरदगा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया परंतु लोहरदगा में डिकंपोज्ड शव के पोस्टमार्टम की व्यवस्था नहीं होने के एवज रिम्स भेज दिया गया।
भाई और भाभी को भी जान से मारने का धमकी।
आरोपी के भाई जयराम उरांव एवं भाभी जितैन उरांव ने डरे सहमे अंदाज में बताया कि रघु अपने पिता को हत्या करने के बाद गांव के किसी से ज्यादा बात भी नहीं करता है और घर में भी सभी को मारने पीटने का बात करता है बहरहाल जयराम उरांव, जितैन उरांव का कहना है कि इस जल्लाद को फांसी से भी बढ़कर कोई सजा हो तो होना चाहिए उन्होंने ये भी बताया पिछले एक वर्ष से फूलो उरांव को घर में लाकर लिव इन रिलेशनशिप में रहता था और दोनों में इतना गहरा सम्बन्ध था कि 24 घंटा में कभी साथ नही छूटता था परंतु फुटबॉल मैदान में दोनों का झगड़ा होने के बाद तीन दिन से साथ में नहीं देखने से लोगों को संदेह होने लगा।
भंडरा प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो वर्ष में 7 लोगों की हत्या।
आपको बता दें कि लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो वर्ष में कुल 7 लोगों की हत्या हुई है। जिसमें पांच महिला और दो पुरुष की हुई है लोगों का कहना है भंडरा छेत्र में मर्डर जैसे घटना को अंजाम देना आम हो गया है। क्योंकि पिछले एक वर्ष पूर्व बंडा निवासी गौहर मिर्दाहा के पुत्री तहेरा खातून की हत्या का उद्भेदन अभी तक नहीं हो पाया है उसी तरह तीन माह पूर्व भंडरा निवासी सलीम अंसारी के पुत्री निखत परवीन की हत्या का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। तहेरा और निखत की हत्यारा का अभी तक खुलासा नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है इन दोनों के कातिलों का शिनाख्त नहीं हो पाना पुलिस प्रशाशन के लिए बड़े सवाल खड़ा कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें