जागता झारखंड धनबाद संवाददाता कतरास। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर झारखंड फुटबॉल संघ की ओर से 29 से 31 अगस्त 2025 तक भव्य फुटबॉल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसकी मेजबानी धनबाद जिला फुटबॉल संघ ने की।
तीन दिवसीय इस आयोजन में पुरुष और महिला फुटबॉल मैचों के साथ ही स्कूल जूनियर खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल स्किल प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं सिजुआ में विशेष ग्रासरूट्स फुटबॉल मैच खेला गया, जिसमें स्थानीय खिलाड़ियों ने अपने कौशल और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों में खेल भावना को बढ़ावा देना और फुटबॉल को जमीनी स्तर पर और मजबूत करना है।
प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग के मैच में मुग्मा ने गोबिंदपुर को 2-1 से हराया। मैच की शुरुआत में ही गोबिंदपुर ने चौथे मिनट में गोल कर बढ़त बनाई, लेकिन मुग्मा ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार दबदबा बनाए रखा और जीत दर्ज की।
इस मौके पर खेलप्रेमी और दर्शक उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करने और परिचय प्राप्त करने के लिए जोगता थानेदार पवन कुमार ने पहुंचकर महिला खिलाड़ियों का खेल शुरू कराया।
एक टिप्पणी भेजें