जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) :-गुमला उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने शुक्रवार को घाघरा प्रखंड के सेहल पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत आंगनबाड़ी केंद्र गोरियाडीह से हुई, जहाँ बच्चों की उपस्थिति और उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई। जिसके बाद जन वितरण प्रणाली का जायजा लेने पहुंचे जहां डीलर धनेश्वर नायक अनुपस्थित पाए गए, जिसके लिए डीडीसी ने संबंधित डीलर को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
डीडीसी ने आगे आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर तुंजो का निरीक्षण कर वहाँ उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की जानकारी ली। इसके बाद राजकीय कृत्य प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए दूसरी कक्षा के एक बच्चे से गणित का सवाल पूछा गया। छात्र के गलत उत्तर देने पर डीडीसी ने शिक्षक को कड़ी फटकार लगाई और शिक्षा स्तर सुधारने का निर्देश दिया वहीं निरीक्षण के क्रम में मंगरा उरांव के अबुआ आवास योजना पर भी चर्चा हुई। पता चला कि भुगतान हो जाने के बावजूद आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस पर डीडीसी ने स्वीकृति निरस्त करने की चेतावनी दी, जिसके बाद लाभुक ने एक सप्ताह के भीतर काम शुरू करने की बात स्वीकार की।
इसके साथ ही डीडीसी ने बिरसा सिंचाई कूप योजना एवं आम बागवानी के कार्यों का भी अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने कहा कि सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुँचना चाहिए, लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें