शिकारीपाड़ा में फूड सेफ्टी पदाधिकारी की छापेमारी एक्सपायरी खाद सामग्री बरामद



जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका)

शुक्रवार को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की तीन दुकानों में फूड सेफ्टी पदाधिकारी ने छापेमारी की है जिसमें एक्सपायरी खाद्य सामग्री बरामद हुई हैं|


बताते चलें कि शिकारीपाड़ा प्रखंड के बरमसिया गांव से प्रशासन को यह शिकायत मिली थी कि एक दुकान में एक्सपायरी डेट का खाद्य सामान बेचा जा रहा हैं। इस शिकायत के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर अंजना रानी मिंज ने कार्रवाई की है। बरमसिया स्थित लक्ष्मी जनरल स्टोर और दास स्टोर में छापेमारी की गई। इस मौके पर अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर और स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद थे। इस दुकान में भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य पदार्थ जैसे चायपत्ती एवं खाद्य तेल बरामद हुए हैं। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने अपनी दुकान का शटर बंद कर दिया।


इस टीम के द्वारा बरमसिया में किराना दुकान के बाद मोहलपहाड़ी के मिठाई दुकानों में छापेमारी की गई। फूड सेफ्टी ऑफिसर अंजना रानी मिंज ने बताया कि जन संवाद के द्वारा एक शिकायत प्राप्त हुई थी। उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को जांच की गई। जो एक्सपायरी सामान बरामद हुए उन्हें तत्काल जलाकर नष्ट कर दिया गया। साथ ही साथ सैंपल के तौर पर कुछ सामान रखे गए हैं। सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा और उस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तत्काल तीनों दुकानदारो पर जुर्माना लगाया गया है। बरमसिया के किराना दुकानदार सुनील कुमार साह और हारु साह पर एक -एक हजार और मोहलपहाड़ी के मिठाई दुकानदार उत्पल कुमार लाहा पर पांच सौ का जुर्माना लगाया गया।

Post a Comment

और नया पुराने