जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा। प्रखंड छेत्र उदरंगी की नवनिर्मित पानी टंकी की सेंटरिंग अभी तक नहीं खोली जा सकी है पिछले दो वर्ष से यूं ही बांस-बल्ली हवा में लटक रहा है यह आए दिन टूटकर नीचे गिरते रहते है किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है पिछले दिनों तो यहां से गुजर रहे लोग बाल बाल बचे इसे बनाने वाली कंपनी का इससे कोई सरोकार नहीं है पेयजल विभाग भी आंख मूंदे हुए है दो वर्ष हो गए बनकर तैयार भी नहीं हुआ बरसात के इस मौसम में आसपास के ग्रामीण कुआं का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सेंटरिंग खोली जाए, और पानी सप्लाई किया जाए नहीं तो कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना ये है ।
ग्रामीण राजू बखला ने बताया कि लटके हुए बांस-बल्ली आए दिन गिरते रहते हैं अभी बरसात का मौसम है हवा तेज चलती है किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है टंकी के आसपास घनी आबादी है आए दिन लोगों का आना जाना लगा हुआ रहता है बच्चे भी खेलते रहते हैं कभी भी हादसा हो सकता है भारी जानमाल के नुकसान से इन्कार नहीं किया जा सकता विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। कंपनी को नोटिस देकर काम पूरा करने और जल्द से जल्द इसे चालू करने का निर्देश दिया जाना चाहिए।
कंपनी के जेई से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो ये कहा
उदरंगी में दो वर्षों से धीमी गती में बन रही पानी टंकी कंप्लीट कब तक होगा इस संदर्भ में कंपनी के जेई मिश्रा जी से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा विभाग की ओर से पेमेंट नहीं होने से काम की गति धिमा है पेमेंट हो जाए तो एक महीने में टंकी को चालू कर दिया जाएगा।
विभाग के अभियंता ने कहा ।
विभाग के कनीय अभियंता अनूप कुमार हसंदा से पानी टंकी निर्माण कार्य की पेमेंट को लेकर दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा ये बात सही है सरकार की ओर से फंड नहीं है इसलिए काम की गति धीमी है।
एक टिप्पणी भेजें