जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: लोहरदगा जिला परिषद सभागार में लोकसभा सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद ने शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण और जाम मुक्त बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि फुटपाथ विक्रेताओं को वेंडर जोन में शिफ्ट किया जाए। नगर परिषद प्रशासक को पावरगंज-अपर बाजार पथ, न्यू रोड, मैना बगीचा मार्ग सहित पूरे शहर में अभियान चलाने का आदेश दिया गया।
सांसद ने कहा कि हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें खास तौर पर किशोर वाहन चालक बिना हेल्मेट के हादसों का शिकार हो रहे हैं। इस पर रोक के लिए परिवहन विभाग को लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि बिना हेल्मेट वाहन चलाने वाले, स्टंट करने वाले व मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले दोपहिया वाहनों को जब्त किया जाए। साथ ही सीट क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने वाले ऑटो चालकों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शराब पीकर एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी जांच की जाए।
राष्ट्रीय व ग्रामीण सड़कों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सांसद ने पथ निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रंबल स्ट्रिप्स लगाए जाएं। साथ ही संकीर्ण व घुमावदार रास्तों से झाड़ियां, सूख पेड़ हटाकर दृश्यता स्पष्ट करने की आवश्यकता बताई। आमजन को जागरूक करने हेतु जगह-जगह साइनेज लगाने का भी आदेश दिया गया।
सड़क सुरक्षा को लेकर सांसद ने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में नियमित जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा, ताकि छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी यातायात नियमों के महत्व को समझ सकें। बैठक में उपायुक्त डॉ. ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें