जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर भंडरा में प्रखंड स्तरीय बैठक

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद ,भंडरा/लोहरदगा:  जिले के भंडरा प्रखंड में आगामी त्योहार जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर 30/8/2025 दिन शनिवार सुबह 9: बजे प्रखंड स्तरीय बैठक का एनाकाद किया गया है इस बैठक का अगुवाई प्रखंड कमिटी के सदर आफताब आलम और अंजुमन इस्लामिया भंडरा के सेकेट्री मंसूर अंसारी के द्वारा किया जा रहा है वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए आफताब आलम ने भंडरा प्रखंड के सभी 29 कमिटी के सदर व सेकेट्री या गांव के जिम्मेदारान, ओहदेदारान से खाश अपील, गुजारिश किया है कि इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोग तशरीफ लाए और नेक मशवरा से नवाजे वही मंसूर अंसारी ने बताया ये बैठक मदरसा फैजान ए गरीब नवाज भंडरा के प्रांगण में रखा गया है।

Post a Comment

और नया पुराने