निशा उरांव को अपर आयकर आयुक्त बनने पर रामाधार पाठक ने दी बधाई

जागता झारखंड संवाददाता उदय कुमार सिंह सेन्हा लोहरदगा :


कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता तथा समाजसेवी रामाधार पाठक ने निशा उरांव के अपर आयकर आयुक्त बनने पर बधाई देते हुवे कहा अपर आयकर आयुक्त पद पर सुशोभित निशा उरांव को हमारी हार्दिक और आत्मीय बधाई। आपके नेतृत्व, निष्ठा और अथक परिश्रम ने न केवल कर विभाग के मानकों को नई ऊँचाई मिलेगी, बल्कि कर्मचारियों और करदाताओं के बीच विश्वास और सम्मान का एक अनूठा मार्ग भी प्रशस्त होगा। आपने पूर्व के पदों में चाहे वो कृषि निदेशक का पद हो या पंचायती राज के निदेशक का आपके प्रयास और समर्पण ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासन में पारदर्शिता, ईमानदारी और संवेदनशीलता के माध्यम से ही सच्ची प्रगति संभव है।


आपकी दूरदर्शिता और संवेदनशील नेतृत्व के कारण विभाग ने समय-समय पर आने वाली चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना किया है। आपने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि सभी निर्णय निष्पक्ष और सभी हितधारकों के लिए संतुलित हों। आपकी योजना और रणनीतिक दृष्टि ने विभागीय प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी और सरल बनाया है। निश्चित तौर पर आपके कुशल मार्गदर्शन में करदाता जागरूकता, कर्मचारियों का मनोबल और प्रशासनिक दक्षता सभी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।


आपके नेतृत्व में आयकर के कर्मचारी न सिर्फ प्रेरणा पाएंगे बल्कि और एक समर्पित टीम की तरह काम करेंगे। आप उन्हें न केवल अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित करेंगी, बल्कि समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी और योगदान की भावना भी देंगी। आपकी संवेदनशीलता और न्यायप्रिय दृष्टिकोण से यह सुनिश्चित है कि विभागीय सुधार केवल तकनीकी सुधार न होकर सामाजिक और मानवीय दृष्टि से भी प्रासंगिक हों।


आपका समर्पण केवल कार्यपालिका जिम्मेदारी तक सीमित नहीं है; यह समाज और देश के प्रति आपकी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। इसका सीधा लाभ से कर प्रशासन अधिक पारदर्शी, न्यायपूर्ण और करदाताओं के अनुकूल बना पायेगा। आप जिस प्रकार से पूर्व के विभागों में सकारात्मक कार्य संस्कृति, अनुशासन और निष्पक्षता को प्रोत्साहित किया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।


हम आपके उज्ज्वल भविष्य, निरंतर सफलता और नई उपलब्धियों की कामना करते हैं। आशा है कि आप इसी तरह दृढ़ निश्चय, निष्ठा और संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ अपने उत्तरदायित्व निभाते रहेंगे और देश एवं समाज की सेवा में प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। आपकी उपलब्धियाँ केवल विभागीय सफलता नहीं हैं; वे समाज और देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।


आपकी कार्यकुशलता, दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता से हम यह विश्वास रख सकते हैं कि आने वाला समय कर प्रशासन और समाज की उन्नति में और अधिक सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। आपकी प्रेरणा और सेवा भाव से देश को लाभ मिलता रहेगा, और आने वाली पीढ़ियाँ आपकी निष्ठा और समर्पण की मिसाल से प्रेरित होंगी।


आपको इस महान उपलब्धि और आपके नेतृत्व के लिए हार्दिक बधाई। हम सभी आशा करते हैं कि आप इसी प्रकार देश और समाज की सेवा में मार्गदर्शक बनते रहेंगी और आपकी प्रेरणा से अन्य लोग भी अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और समर्पित बने रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने