जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा गुमला : गुमला जिले के घाघरा प्रखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए गर्व और प्रेरणा का दिवस है । उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि हम केवल जश्न ही न मनाएं बल्कि अपने प्रखंड को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में विकसित बनाने का संकल्प लें ।
थाना प्रभारी ने घाघरा प्रखंड को नशा मुक्त बनाने का लोगों से किया आह्वान
कार्यक्रम के दौरान घाघरा थाना परिसर में भी थाना प्रभारी पुनीत मिंज के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने सभी प्रखंड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि यह दिन उन वीर महापुरुषों के बलिदान को याद करने का दिन है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया । इस दौरान पुनीत मिंज ने लोगों से आह्वान किया कि वे घाघरा जैसे सुंदर प्रखंड को नशा मुक्त बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके ।
*पुलवामा शहीदों पर आधारित नाटक ने दर्शकों को किया भावुक*
इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय घाघरा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई । जैसे ही तिरंगा लहराया, विद्यालय प्रांगण देशभक्ति की गूंज से भर उठा इसके बाद छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी । देशभक्ति गीत, कविताएं और समूह नृत्य के माध्यम से छात्राओं ने आजादी के महत्व और बलिदानी वीरों के संघर्ष की गाथा को जीवंत किया । लेकिन सबसे भावुक पल तब आया जब विद्यार्थियों ने पुलवामा हमले पर आधारित नाटक का मंचन किया । नाटक में आतंकवादियों का निर्दोष पर्यटकों पर हमला, जाति पूछ कर पर्यटकों की हत्या, उनकी पत्नियों का दर्द और ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों की वीरता को भावुक शब्दों और अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । जिसे देखकर कई लोग भावुक हो उठे, कई दशकों की आंखें नाम हो गई ।
इस दौरान विद्यालय परिसर तिरंगे झंडे और फूलों से सजाया गया था जो समारोह की शोभा बढ़ा रहा था । इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ने बच्चों की मेहनत और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में देशप्रेम, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता की भावना को मजबूत करते हैं । इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा, टाना भगत महाविद्यालय घाघरा, सहित कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया । शहीद देवनारायण भगत चौक पर शहीद देवनारायण भगत के आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मौके पर प्रखंड प्रमुख सविता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, अंचल अधिकारी खाखा सुशील कुमार, थाना प्रभारी पुनीत मिंज, डॉ अरविंद कुशल एक्का, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सहित अनेकों घाघरा प्रखंडवासी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें