डिजिटल कंप्यूटर सेंटर में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा :
देशभक्ति और जोश से सराबोर माहौल में डिजिटल कंप्यूटर सेंटर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सेंटर के डायरेक्टर अज़हर आलम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। ध्वजारोहण के बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।


अपने संबोधन में अज़हर आलम ने भारत की आजादी के इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के साहस और बलिदान की गौरवगाथा उपस्थित लोगों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें न केवल अपने देश के प्रति गर्व और सम्मान का भाव जगाता है, बल्कि हमें यह याद भी दिलाता है कि आजादी अनगिनत बलिदानों और संघर्षों का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे देश के विकास और प्रगति में सक्रिय योगदान दें।


कार्यक्रम के दौरान सेंटर के विद्यार्थी—अलीना अंजुम, सेमइला काशफा, निशाद परवीन, नीलम सिंह, अफसा इरम, नाहिद परवीन, साजिया परवीन, खुशनुमा परवीन, फलक उल्लाह, तालिब कुरैशी, इमरान अंसारी, अयान कुरैशी, हस्मत रज़ा, कैसर आलम, गुलाम दस्तारगिर—ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाई दी। कविताएं, गीत और भाषणों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

Post a Comment

और नया पुराने