सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, राँची क्षेत्र द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

जागता  झारखंड




: राँची, 29 अगस्त। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, राँची के तत्वावधान में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन होटल रैंडिव के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक धर्मपाल खुराना एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री आर. सी. गोयल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।


स्वागत भाषण में गोयल ने कहा कि बैंक की शाखाएँ निरंतर ग्राहकों के व्यावसायिक विकास और वाणिज्यिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहयोग प्रदान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य विभिन्न ऋण लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्होंने बैंकिंग सेवाओं के डिजिटलीकरण में सेंट्रल बैंक के योगदान तथा सतर्कता जागरूकता अभियानों की जानकारी भी दी।


बैंक के सतर्कता अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने ग्राहकों को साइबर सुरक्षा एवं बैंकिंग जागरूकता के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। तत्पश्चात् श्री गोयल द्वारा उपस्थित ग्राहकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता शपथ भी दिलाई गई।


मुख्य अतिथि महाप्रबंधक धर्मपाल खुराना ने अपने संबोधन में कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया देश के आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंक की उपस्थिति ग्राहकों तक बैंकिंग सेवाएं पहुँचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। डिजिटल बैंकिंग के विस्तार से ग्राहकों को भी बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही है।


कार्यक्रम के दौरान कुछ ग्राहकों ने भी बैंक से जुड़ने के अपने अनुभव साझा किए। उत्तरार्ध में लगभग 150 ग्राहकों को कुल 60 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।


कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्षेत्रीय कार्यालय, राँची के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

और नया पुराने