हिसरी पंचायत में सेंट्रल बैंक का कासा कैंप: राजेश कुमार ने खोले 25 नए खाते


राजेश कुमार की सक्रियता से ग्रामीणों को मिला खाता खोलने और डिजिटल बैंकिंग का लाभ

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा :


लोहरदगा जिले के हिसरी पंचायत में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर के द्वारा कासा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें राजेश कुमार ने 25 नए खाते खोलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कैंप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना था।


कैंप आयोजन की जानकारी

सेंट्रल बैंक द्वारा चलाए गए इस कासा कैंप में पंचायत के लोगों को बैंक खाते खोलने, आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों की जानकारी देने के लिए जागरूक किया गया। राजेश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 25 ग्रामीणों के खाते सफलतापूर्वक खोले, जिससे उन्हें बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।


खाताधारकों के लाभ

खाता खोलने वाले ग्रामीणों को अब सरकारी योजनाएँ, सब्सिडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य वित्तीय सेवाएँ आसानी से प्राप्त होंगी। बैंक खाते के साथ-साथ उन्हें डिजिटल पेमेंट, एटीएम, नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गईं हैं।


सामाजिक और आर्थिक महत्व

राजेश कुमार एवं सेंट्रल बैंक के ब्रांच मैनेजर की यह पहल लोहरदगा जिले के हिसरी पंचायत में वित्तीय जागरूकता और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे गाँव के लोगों की बैंकिंग पहुँच बढ़ी है और उन्हें मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था से जोड़ने का अवसर मिला है।




Post a Comment

और नया पुराने