उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पूर्व की बैठक में दिए गए निदेशों की समीक्षा की गयी तथा सड़कों की बेहतर स्थिति एवं सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि किसी भी सड़क पर गड्ढे नहीं रहें, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण सड़कों का नियमित निरीक्षण करने एवं कहीं भी गड्ढा पाए जाने पर तत्काल मरम्मत की कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया।बैठक में उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्ट्रीट लाइट बंद करने हेतु स्विच लगाए जाएं, ताकि दिन के समय लाइटें जलती न रहें। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाने के लिए 10 ब्रेथ एनालाइजर यंत्र क्रय करने का भी निर्देश दिया, जिससे वाहनों की जांच के दौरान इसका उपयोग किया जा सके।

उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग को हेलमेट चेकिंग एवं ओवरलोडिंग वाहनों की नियमित जांच करने का सख्त निदेश दिया। उन्होंने कहा कि दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की निरंतर जांच की जाए तथा ड्रिंक एंड ड्राइव पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।बैठक में यह जानकारी दी गयी कि सघन वाहन जांच अभियान के दौरान 76 दोपहिया वाहन बिना हेलमेट तथा 38 भारी मालवाहक वाहनों से कार्रवाई कर अब तक कुल ₹26,60,875/- दंड राशि के रूप में वसूली की गयी है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि दो पहिया वाहन चालक एवं सहयात्रियों के लिए भारतीय मानक (आईएस:4151-2015) के अनुरूप हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि भारतीय मानक के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार के हेलमेट की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।

उपायुक्त ने इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), दुमका को निदेश दिया कि एक विशेष टीम गठित कर गैर-मानक हेलमेट बेचने वाले उत्पादकों/विक्रेताओं के विरुद्ध मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 की धारा 182ए(3) के तहत प्रशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।बैठक में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार,सड़क सुरक्षा के सदस्यगण,संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने