उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सड़क जाम करने अथवा कानून हाथ में लेने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई

 


 जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए आगामी त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई अहम निर्णय लिए गए।

उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सड़क जाम करने अथवा कानून हाथ में लेने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोपरि है, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है।

उन्होंने जानकारी दी कि दशहरा एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्वों/अवसरों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाएगी, ताकि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में स्थापित कंट्रोल रूम को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।उपायुक्त ने नगर निकाय एवं संबंधित विभागों को खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया, जिससे रात्रि के समय आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने सड़क यातायात सुगम बनाने हेतु अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर मुख्य मार्गों एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को हिट एंड रन मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय युवाओं को गोताखोर का प्रशिक्षण दिया जाए एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, ताकि विशेष परिस्थितियों जैसे नदी, तालाब या अन्य आपात स्थितियों में आमजन की रक्षा एवं सहायता की जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार समेत जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने