गुरुजी एथलेटिक क्लब दुमका की ओर से किया गया इस कॉस्ट कंट्री प्रतियोगिता



 जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री का आयोजन दुमका जिला चौक से सृष्टि पहाड़ कुरवा तक गुरुजी एथलेटिक क्लब दुमका की ओर से किया गया इस कॉस्ट कंट्री प्रतियोगिता में राज्य एवं विभिन्न जिलों से लगभग 250 एथलीट ने भाग लियाl इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हरा झंडा दिखाकर झामुमो के जिला प्रवक्ता मोहम्मद सलाम अंसारी एवं दुमका अंचल के अंचलाधिकारी अमर कुमार द्वारा किया गया जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान नितिन कुमार देवघर, द्वितीय स्थान में एस राव चितरंजन, तीसरे स्थान पर रंजीत किस्कु पाकुर रहे l तीनों विजेताओं विजेता एथलीट को माननीय सांसद नलिन सोरेन द्वारा क्रमशः 5000 ,3000 एवं ₹2000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित कियाl वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्रथम स्थान रांची की विनीता कुमारी द्वितीय स्थान पर काजल यादव जामताड़ा एवं तृतीय स्थान पर आसनसोल से टि सिंह रही l महिला वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एथलीट को सांसद नलिन सोरेन द्वारा 5000 3000 एवं 2000 का नगर पुरस्कार दिया गयाl वही वेटरन वर्ग में सतीश चौरसिया दुमका के पूर्व राष्ट्र खिलाड़ी प्रथम स्थान प्राप्त किए करनाल अनिल कुमार राजस्थान के द्वितीय स्थान पर रहे जो वर्तमान में सेना में कार्यरत है एवं तृतीय स्थान पर मुनका मनीष हेंब्रम बीएसएफ के भूतपूर्व जवान रहे lसाथ ही महिला एवं पुरुष वर्ग में चतुर्थ से लेकर दशम तक स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गयाl इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में गुरुजी एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष जाफर हुसैन, ऑर्गेनाइजिंग सचिव ज्ञान प्रकाश ठाकुर,भूतपूर्व खिलाड़ी बरेंटियस् मरांडी विजय कुमार एवं शांतनु के द्वारा खेल दिवस के अवसर पर इस क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया

Post a Comment

और नया पुराने