जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका। उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड में मंगलवार को जिला भू-अर्जन के अध्यक्षता में उपायुक्त महोदय, दुमका द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार दिगल पहाड़ी डैम के आसनबनी क्षेत्र से निकलने वाली नहर पर हुए अतिक्रमण की संयुक्त जांच की गई। यह जांच अंचल अधिकारी शांदा नुसरत रानीश्वर, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, संबंधित राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल अमीन रानीश्वर के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुई।
जांच के दौरान नहर के आसपास अतिक्रमण की स्थिति का ब्योरा लिया गया और संबंधित दस्तावेज तथा तथ्य एकत्रित किए गए। सभी जांच दल के प्रतिनिधियों ने मिलकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई हेतु एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार की। जांच रिपोर्ट उपायुक्त महोदय, दुमका को प्रेषित कर दी गई है।
स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने और नहर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि सिंचाई की सुविधा प्रभावित न हो। आगामी दिनों में इस मामले पर और भी कड़ी कार्रवाई की संभावना बताई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें