दुमका में आयोजित फैशन शो ने बिखेरी अपनी खास चमक

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।दुमका। शहर में मंगलवार को इनडोर स्टेडियम में एक भव्य फैशन शो एवं फोटोग्राफर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों फैशन डिजाइनर और मॉडल्स ने शिरकत की। इस कार्यक्रम ने न सिर्फ स्थानीय फैशन प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि पूर्वी झारखंड की सांस्कृतिक और आधुनिक झलक भी प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के दौरान डिजाइनरों ने अपने आकर्षक व नवीन कलेक्शन पेश किए, वहीं मॉडल्स ने रैंप पर अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। शो का मुख्य आकर्षण झारखंडी पारंपरिक परिधान और आधुनिक फैशन का बेहतरीन संगम रहा।

फोटोग्राफर्स के लिए भी यह अवसर खास रहा, क्योंकि उन्हें युवा डिजाइनर्स और मॉडल्स के साथ काम करने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिला। आयोजन स्थल पर मौजूद दर्शकों ने जमकर उत्साह दिखाया और मॉडल्स का हौसला बढ़ाया।आयोजकों के मुताबिक, इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय डिज़ाइनर्स और मॉडल्स को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने का अवसर मिलेगा। साथ ही इससे दुमका जैसे उभरते शहर में फैशन इंडस्ट्री को नई दिशा और पहचान मिलेगी।यह आयोजन फैशन जगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो आने वाले दिनों में और भी बड़े मंच की ओर बढ़ते झारखंड की झलक दिखाता है।

Post a Comment

और नया पुराने