मौत के साये में जिंदगी जोगता 7 नंबर के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा



सड़क जाम कर जताया आक्रोश भू-धंसान से आधा दर्जन घर छत्तिग्रस्त


जागता झारखंड धनबाद ब्यूरो जितेंद्र चौधरी : बाघमारा बीसीसीएल के जोगता अंतर्गत जोगता 7 नंबर में भू-धंसान की लगातार घटनाओं से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को भू-धंसान से आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों ने कतरास-धनबाद मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रबंधन पर लापरवाही और अवैध कोयला खनन को भू-धंसान की बड़ी वजह बताया।ग्रामीण प्रभावितों को मुआवजा, घर के बदले घर और तत्काल विस्थापन की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीण प्रबंधक से बात करने पर अड़े रहे। घंटों मशक्कत के बाद बीसीसीएल प्रबंधन से हुई वार्ता के बाद जाम समाप्त हुआ।

प्रबंधक का बयान

बीसीसीएल प्रबंधक दशरथ सिंह ने कहा कि “भू-धंसान से प्रभावित सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाया जाएगा। पूर्व में यहां अंडर माइनिंग हुआ था, जिसके कारण यह घटना घटी है। ग्रामीणों द्वारा लगाया गया अवैध खनन का आरोप बेबुनियाद है।

पुलिस का बयान

वहीं, सड़क जाम के दौरान स्थानीय पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती रही। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “हम किसी भी प्रकार का लिखित आश्वासन देने या निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं। यह मामला पूरी तरह बीसीसीएल प्रबंधक का है।






Post a Comment

और नया पुराने