जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के टेसाफुली गांव में बेहोशी की हालत में मिली महिला के मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने महिला की हत्या का प्रयास करने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण
पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस वार्ता में बताया कि 27 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 6.10 बजे सूचना मिली कि टेसाफुली गांव में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हालत में अचेत पड़ी है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए काठीकुंड अस्पताल भेजा गया।
अगले दिन यानी 28 अगस्त को पीड़िता खुशबू कुमारी, पिता शिवनन्दन महतो, निवासी मखनी थाना मुफस्सिल, जिला गोड्डा ने पुलिस को फर्द बयान दिया। उनके बयान पर गोपीकांदर थाना कांड संख्या 30/2025 दर्ज किया गया, जिसमें आरोप वादिनी के पति बिरेन महतो, पिता मनजो महतो, निवासी जीतपुर थाना देवडांड़ जिला गोड्डा तथा आरोपी के सहयोगी हरिशंकर महतो उर्फ बादल, निवासी सरैयाघाट थाना महगामा, जिला गोड्डा को बनाया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
कांड अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में पुलिस ने मुख्य आरोपी बिरेन महतो को 29 अगस्त की देर रात (लगभग 12.10 बजे) सरैयाघाट, थाना महगामा जिला गोड्डा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक स्मार्टफोन और घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल जब्त की गई। वहीं उसके सहयोगी हरिशंकर महतो के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया, जिसे महगामा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार किया।
छापामारी दल
पुलिस की इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर दुमका विजय कुमार महतो, पु०अ०नि० सुमीत कुमार भगत (थाना प्रभारी, गोपीकांदर), पु०अ०नि० धारमाल माझी, पु०अ०नि० मनोज सोरेन, स०अ०नि० राजन कुमार सिंह, हव0 सुरोज टुडू, आ0/132 पाईसिल किस्कु तथा आ0/585 पौलुस हेम्ब्रम शामिल रहे।
निष्कर्ष
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के बल पर इस मामले का खुलासा हो सका और आरोपी को जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस अब सहयोगी अभियुक्त पर भी कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है।
एक टिप्पणी भेजें