लंबित मांगों की पूर्ति करने हेतु मांग पत्र सोपा गया।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद 
भंडरा/लोहरदगा। प्रखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक बीआरसी के समक्ष प्रखंड के सचिव श्री सोहराय उरांव के अध्यक्षता में किया गया ।जिसमें सोहराय उरांव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमारी सरकार दूसरी बार बनते ही सहायक अध्यापकों को वेतनमान दे दिया जाएगा लेकिन 1 वर्ष बीत गया अभी तक सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया है ।इसलिए अब सहायक अध्यापक का धैर्य टूट गया अब सिर्फ आंदोलन ही बच गया है श्री सोहराई ने कहा कि दिनांक 5-08-2025को मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव किया जाएगा प्रखंड के अध्यक्ष श्री लाल उमाशंकर नाथ शाहदेव ने कहा कि विधानसभा में इस बार सहायक अध्यापकों की मांगों को लेकर विधायकों को लंबित मांगों की पूर्ति करने हेतु आवाज उठाने के लिए मांग पत्र सोपा गया है श्री शनि उरांव ने कहा कि सरकार सहायक अध्यापकों को वेतनमान अनुकंपा सहायक अध्यापकों की सेवा 62 वर्ष करने को लेकर इस बार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा सहायक अध्यापकों में काफी आक्रोश है पर शिक्षक सेवा निर्मित हो रहे हैं उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है बैठक में मुख्य रूप से बंदे उरांव, रघु उरांव, बणेश्वर उरांव, प्रमिला भगत, विष्णु देव मुंडा, सुकरा मुंडा, संत जॉन एक्का, इतवा उरांव, सुधीर कुमार, मंजश क्रेकेटा, युधिष्ठिर कुमार माहली, दिगंबर मिश्रा, जलेश्वर उरांव, सनी उरांव, मगरा उरांव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने