उपायुक्त ने दी बधाई, कहा– समर्पण और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य संभव.....
जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़ : बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम अब केवल नारा नहीं रहा, बल्कि पाकुड़ जिले ने इसे हकीकत में बदलकर दिखाया है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) मूल्यांकन में पाकुड़ जिले ने पूरे झारखंड में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य में नई उपलब्धि का इतिहास रचा है। इस उपलब्धि पर उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह समर्पण, अनुशासन और सामूहिक प्रयास का नतीजा है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ की यह उपलब्धि दिखाती है कि सुनियोजित कार्यनीति और प्रतिबद्धता के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। स्वास्थ्य सेवाओं की यह सफलता उपायुक्त मनीष कुमार के मार्गदर्शन, सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनीष कुमार सिन्हा, गुणवत्ता नोडल पदाधिकारी डॉ अमित कुमार तथा पूरी जिला एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य टीम के संयुक्त प्रयासों से संभव हो सकी है। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्रों को सेवा, स्वच्छता और रोगी अधिकारों जैसे क्षेत्रों में मानकों पर खरा उतरने के लिए मूल्यांकन किया जाता है। पाकुड़ जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को गुणवत्ता आधारित कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है। इस क्रम में 28 जुलाई को रांची के नामकुम स्थित आईपीएच भवन में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहाँ झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मो० इरफान अंसारी द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। पाकुड़ जिले के विजेता केंद्रों के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। पाकुड़ जिले के कुल 44 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए गुणवत्ता प्रमाणन हेतु आवेदन किए गए, जिनमें से 30 का मूल्यांकन भारत सरकार द्वारा नामित राष्ट्रीय दल द्वारा किया जा चुका है। अब तक 21 केंद्रों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं।इस मूल्यांकन में पाकुड़ जिले को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही कायाकल्प सम्मान में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि छोटा सूरजबेड़ा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर को भी प्रथम स्थान मिला है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, गुणवत्ता नोडल पदाधिकारी, गुणवत्ता सलाहकार मो० मोइनुद्दीन शेख, नगरीय स्वास्थ्य प्रबंधक, सलाहकारों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह टीम भावना और सेवा समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणन केवल स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता का प्रतीक नहीं, बल्कि आमजन के विश्वास और सरकार की प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करता है।
एक टिप्पणी भेजें